अलीगढ़, सितम्बर 9 -- सीडी रेशियो में गिरावट पर बैंकों को दो दिन का अल्टीमेटम कृषि व पशुपाल क्षेत्र की अनदेखी पर आठ बैंकों अफसरों को फटकार डीएम बोले, टॉप-5 बकाएदारों से हर हाल में हो वसूली फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम संजीव रंजन ने गिरते सीडी रेशियो पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने 40 प्रतिशत से कम सीडी रेशियो वाले बैंकों को दो दिन में कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पिछली बैठक में भी ठोस कार्ययोजना न देने के बावजूद इस बैठक में भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है, जो अत्यंत ही खेदजनक है। उन्होंने कृषि, मत्स्य पालन और पशुपालन क्षेत्र में केसीसी निर्गत न करने पर आठ बैंकों की कड़ी आलोचना की। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ...