सिद्धार्थ, मार्च 7 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज सीडीपीओ कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने मांगों को लेकर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयन के नाम पर धन वसूली का आरोप लगाया है। एसडीएम को संबोधित ज्ञापन व बाल विकास विभाग के निदेशक, मंडलायुक्त, डीएम व मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर मामले में जांच करने की मांग की है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन यूपी की प्रदेश सचिव प्रभावती देवी ने बताया कि डुमरियागंज के बाल विकास परियोजना अधिकारी के साठगांठ से क्षेत्रीय मुख्य सेविका, सहायक के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा धन उगाही कराया जा रहा है। जनपद में 312 कार्यकत्री के पद पर चयन होना था, जिसमें डुमरियागंज में 71 पद पर चय...