श्रावस्ती, अगस्त 31 -- जन चौपाल -हेमपुर में जन चौपाल लगाकर अधिकारियों ने सुनी समस्या -लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा से हटाने के निर्देश श्रावस्ती, संवाददाता। सिरसिया क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर बसे ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने को शनिवार शाम को हेमपुर गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने लोगों की समस्या सुनी और उसका समाधान कराया। चौपाल में डीएम ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य जनपद मुख्यालय से दूर सीमा क्षेत्र से लगे गांवों के लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। क्योंकि मुख्यालय से दूर बसे होने के कारण ग्रामीणों को मुख्यालय जाने में ...