दरभंगा, जुलाई 7 -- दरभंगा। निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही के आरोप में डीएम कौशल कुमार ने सदर सीडीपीओ का वेतन वेतन स्थगित करते स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिनों के अंदर देने को कहा गया है। डीएम श्री कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य गत 26 जून से शुरू है। निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए सदर सीडीपीओ व प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, सदर को निर्देशित किया गया था। गत पांच जुलाई को डीएम ने समीक्षा के क्रम में कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी। डीएम ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि आप कार्य का समुचित पर्यवेक्षण नहीं कर रहे हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापर...