समस्तीपुर, अगस्त 6 -- कल्याणपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित 20 सूत्री कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की। बैठक में बीडीओ देवेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं बैठक में विगत बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं होने के कारण प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण साहनी के द्वारा सीडीपीओ एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही। वहीं सभी सदस्यों को बैठक की सूचना समय पर नहीं देने के कारण अध्यक्ष सहित सदस्यों ने पंचायत सचिव के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए सरकार को लिखने की बात कही। वहीं बैठक में जविप्र के दुकानों पर बोर्ड एवं सूचना तालिका अंकित करने, शिक्षा विभाग के द्वारा पुस्तक वितरण करने, अंचल...