घाटशिला, मई 19 -- मुसाबनी। बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) अदिति गुप्ता के द्वारा प्रखंड की सभी सेविका एवं सहियाओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड के कई आंगनवाड़ी केंद्रों को समय पर नहीं खोलने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। जिसमें जांच में छह आंगनवाड़ी केंद्र जो एक एवं तीन सेक्टर के हैं, नहीं खुला मिला। इसके साथ ही परंतु फेस कैपचरिंग का कार्य अब तक 58% ही अपलोड किया गया है जिसमें 4 सेक्टर के 14 सेंटर ने खराब प्रदर्शन किया है, जिसमें पाटकिता, जोवला, काशीडीह ऊपर रोआम, बांकी केंद्र है। इन सभी केंद्र को स्पष्टीकरण किया गया है। इसके साथ ही प्रभारी सीडीपीओ द्वारा सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि वह घर-घर जाकर सभी कार्यों का निष्पादन समय पर क...