कुशीनगर, जून 29 -- कुशीनगर। सेवरही ब्लॉक क्षेत्र के बाल विकास परियोजना के कार्य में शिथिलता व ई-केवाईसी चेहरा प्रमाणीकरण कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सीडीपीओ ने 29 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मानदेय रोक दिया है। इसके साथ ही दर्जनों कार्यकत्रियों को नोटिस जारी कर अंतिम रूप से चेतावनी दी गई। सीडीपीओ सीमा सिंह ने कहा कि कार्य में प्रगति नहीं लाने पर 62 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए अंतिम चेतावनी दी गई। वहीं शेष दो दिनों के अंदर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ई-केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण कार्य में 80 प्रतिशत प्रगति लाने के लिये निर्देशित किया गया अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...