बांका, जून 26 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र चांदपुर की जांच सीडीपीओ सुशीला धान एवं महिला पर्यवेक्षिका आशा कुमारी ने की। सीडीपीओ ने केंद्र के रजिस्टर , रसोई, शौचालय आदि की जांच की जिसमें बड़ी अनियमितता पाई गई। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका का व्यवहार ठीक नहीं रहा साथ ही सेविका के पति जांच के दौरान पूरे समय केंद्र पर ही बने रहे। सीडीपीओ द्वारा उन्हें केंद्र से बाहर जाने को कहा गया लेकिन वह बाहर नहीं गए। उन्होंने कहा कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सेविका का व्यवहार गांव के लोगों के प्रति भी ठीक नहीं है। इधर गांव के प्रवीण कुमार पासवान ने द्वारा लगाए गए आरोप की भी जांच की गई। श्री पासवान ने सेविका के शैक्षणिक प्रमाण पत्र के भी जांच करने की मांग की। इसके पूर्व सोमवार को चांदपु...