जहानाबाद, सितम्बर 15 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया गया। टीएचआर वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी द्वारा इस्माइलपुर, कोयल एवं बेलसार पंचायत के करीब आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया। इस दौरान सीडीपीओ ने संबंधित सेविका को साफ सफाई, स्कूल पूर्व शिक्षा, मातृत्व वंदना एवं कन्या उत्थान योजना, 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को ईकेवाईसी, एफआरएस सहित अन्य कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही केंद्र संचालन एवं पोषण माह के तहत लोगों के बीच जागरूकता एवं अन्य गतिविधियों को संचालन का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...