रामपुर, जून 29 -- रामपुर। जिला पोषण समिति की बैठक में डीएम जोगिंदर सिंह ने कहा कि समस्त बीडीओ और सीडीपीओ न्याय पंचायत वार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक करें। शासकीय कार्यों के संपादन में रुचि न लेने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा नियमानुसार समाप्त की जाए। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वाटर हारवेस्टिंग कार्य कराए जाएं। केंद्रों पर वजन मशीन सहित अन्य उपकरण क्रय किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें। इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि पोषण ट्रैकर एप पर आंगनबाड़ी द्वारा सही सूचना समय से फीड की जाए। बैठक में सीएमओ डा. एसपी सिंह, जिला विकास अधिकारी डीएन तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी सहित विभिन्न अधिकारी...