हरदोई, जनवरी 6 -- हरदोई। विकास भवन स्थित महिला कर्मचारी को ट्रामा सेंटर में पांचवें दिन भी होश नहीं आया है। वहीं शहर पुलिस ने फरार चल रहे सीडीपीओ की तलाश में लखनऊ पहुंचकर उनके ठिकानों पर छापेमारी की है। हालांकि अभी वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। लखनऊ निवासी एक महिला ने बाल एवं पुष्टाहार विभाग की महिला कर्मचारी ने डीएम बीते दिनों को शिकायती पत्र दिया था। इसमें पीड़िता द्वारा कहा गया एक नवंबर को जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में छेड़छाड़ की गई। बार-बार उसे परेशान करने पर 40 वें दिन 10 सितंबर को डीएम से शिकायत की। इसके बाद आरोपि लिपिक लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी कमल कुमार के खिलाफ कोतवाली शहर में एफआईआर दर्ज की गई। शुरुआती पूछताछ के दौरान लिपिक ने ऑडियो क्लिप जांच टीम को दी। जिसमें कछौना ब्लाक के सीडीपीओ अनुराग व भरखनी के सीडीपीओ राजें...