खगडि़या, जुलाई 18 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में चल रहे सीडीपीओ कार्यालय से पोषण भी पढ़ाई भी नामक संचिका गायब हो गई है। मामले की जांचोपरांत सीडीपीओ सुमन चंद्रा ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्यालय से उक्त संचिका के गायब हो जाने का आवेदन देकर सनहा दर्ज करवाई है। पुलिस सनहा दर्ज कर इसकी छानबीन कर रही है। सीडीपीओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गायब हुई संचिका की डिजिटल दस्तावेज कार्यालय के पास सुरक्षित हैं, लेकिन इसकी हार्ड कॉपी गायब हो गई है। कार्यालय सूत्रों के मुताबिक पोषण आहार पंजी से बच्चों के समग्र विकास के साथ ही पोषण और शिक्षा को एक साथ जोड़ने में सहायक सिद्ध होता है। इससे केंद्रों में नामांकित बच्चों को स्वस्थ रखने, कुपोषण से मुक्ति दिलाने के साथ ही उन्हें स्कूल पूर्व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करन...