जहानाबाद, जुलाई 14 -- मेहंदिया, एक संवाददाता प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में प्रधान लिपिक के स्थानांतरण के बाद सोमवार को उन्हें विदाई दी गई। अध्यक्षता सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने की। इस अवसर पर अधिकारियों, कार्यालय कर्मियों एवं अन्य लोगों ने प्रधान लिपिक प्रेमकांत को अंग वस्त्र एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई की। सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि प्रेमकांत मिलनसार व कर्तव्य निष्ट कर्मी हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों का हर जगह सम्मान होता है। वहीं प्रधान लिपिक ने अपने सेवाकाल की यादों को साझा करते हुए विभागीय अधिकारियों एवं सहकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कर्मियों एवं आंगनबाड़ी संघर्ष समिति के नलिन शर्मा, कमलेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बुके एवं अंग वस्त्र देकर स्थानांतरित प्रधान लिपिक प्रेमकांत को सम्मानित किया।...