आरा, जून 12 -- -डीपीओ रश्मि सिन्हा ने कहा : मामला संज्ञान में आया है, जांच कर उचित कार्रवाई -सुपरवाइजर आशा कुमारी ने कहा कि षडयंत्र कर फंसाया जा रहा है मुझे सहार, संवाद सूत्र। भोजपुर के सहार प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत एक सुपरवाइजर की ओर से सेविकाओं से रुपये की उगाही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पोषाहार रजिस्टर के सत्यापन के नाम पर सुपरवाइजर आशा कुमारी की ओर से बतौर रिश्वत पैसे लेने की बात कही जा रही है। वहीं सुपरवाइजर आशा कुमारी से पूछने पर कहा कि हम से एक आंगनबाड़ी सेविका से झगड़ा चल रहा था। इसीलिए हमें षडयंत्र कर फंसाया जा रहा है। वहीं डीपीओ रश्मि सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हलांकि यह वीडियो कब रिकार्ड किया गया है और यह सही है या ...