चतरा, अप्रैल 18 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ सविता सिंह ने किया। इसमें विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व सुपरवाइजर उपस्थित थे। प्रभारी सीडीपीओ के द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया साथ ही फलाहार पोषण आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। गांव के लोगों को पोषण युक्त आहार के बारे में बताया गया। वही गर्भवती महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के अंतर्गत जीरो से पांच वर्ष के बच्चों का वजन लेकर कुपोषण के को प्रभाव को कम करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जाना है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए राष...