मुरादाबाद, अगस्त 14 -- मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के बैंक स्तर पर लंबित प्रकरणों की गुरुवार को समीक्षा की। सहायक उद्योग आयुक्त की ओर से यह जानकारी दी गई है कि इस योजना में आवेदन करने वाले लोगों के 1874 आवेदन पत्र रिजेक्ट किए जा चुके हैं। 1103 आवेदन पत्रों के मुद्दे पर बैंकों से कारण बताए जाने के निर्देश दिये। हर सप्ताह बैंकों से लंबित प्रकरणों के अपडेट लिए जाने के निर्देश दिये। आवेदन पत्र निरस्त किये जाने के कारण पूछे। बताया कि उक्त योजना की समीक्षा अगले सप्ताह पुनः होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...