संभल, जुलाई 14 -- सीडीओ गोरखनाथ भट्ट व एडीएम प्रदीप वर्मा ने रविवार को गांव पाठकपुर में बनाए गए किष्किंधा वन का निरीक्षण किया। वन महोत्सव के तहत किए गए पौधरोपण का जायजा लेते हुए पौधों की स्थिति को देखा। नियमित देखरेख करने के निर्देश दिए। इसके बाद सादातबाड़ी पातालेश्वर महादेव मंदिर में तैयारियों को देखा और जानकारी ली। रविवार को सीडीओ व एडीएम गांव पाठकपुर में बनाए गए किष्किंधा वन पहुंचे और लगाए गए पौधों की स्थिति जानी। सीडीओ ने कहा कि वन महोत्सव के तहत रोपे गए पौधों की देखभाल की जाए। कोई भी पौधा सूखने पर तत्काल उसे हटाते हुए उसके स्थान पर नया पौधा रोपित करें। इसमें कोई भी लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए। इसके बाद सादातबाड़ी प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर श्रावण मास की तैयरियों के बारे में जानकारी ली। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं को लगाई ज...