पौड़ी, मई 8 -- विकास भवन सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय बैंकर्स पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने जिले में सीडी रेशियो में अपेक्षित प्रगति न होने पर पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सुधार लाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने विभागीय अफसरों व बैंक प्रतिनिधियों को ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने, कृषि विभाग को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बैंकों को हर माह कम से कम दो बार वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व एनआरएलएम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला सहकारी बैंक ने पहला, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने दूसरा व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।...