मैनपुरी, सितम्बर 13 -- बिछवां। ब्लॉक सुल्तानगंज परिसर में शुक्रवार को सीडीओ नेहा बंधु द्वारा इनफ्रंटा किटों का वितरण किया गया। किटों का वितरण आंगनबाड़ी केद्रों पर बच्चों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में 45 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरण कराई गई। इस दौरान ब्लॉक में फैमिली आईडी बनाने व साफ सफाई करने पर सहायिका, रोजगार सेवक व सफाई कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में सीडीओ ने कहा कि बच्चों की आधारशिला आंगनबाड़ी केंद्र है। बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन हो सके इसलिए ग्राम पंचायत के सहयोग से इनफ्रंटा किटों का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में रोजगार सेवक सविता कुमारी व सफाई कर्मचारी राम लखन, छोटेलाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह, बृजेश अवस्थी,...