पीलीभीत, नवम्बर 4 -- राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र टांडा बिजैसी में हॉर्टीकल्चर विभाग की ओर से स्थापित किए गए प्रोजेक्ट का सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। सब्जियों और फूलों की पौध के बारे में विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की। हॉर्टीकल्चर प्रोजेक्ट में विभिन्न प्रकार की सब्जियां और फूलों की पौध तैयार की जा रही है, जिसमें किसान एक माह पहले ही उनका रोपण कर सकत हैं। किसान अपने खेत की खड़ी फसल की कटाई करता है। उसके तुरंत बाद यह सब्जी और फूलों की खेती की पौधों को रोपित कर सकता है। प्रत्येक पौधे की दो रुपये कीमत रखी गई है। यह पूर्णत: स्वस्थ कृमि रहित करीब चार-पांच इंच तक लंबी पौध है। अरली वैराइटी की फसल बहुत अच्छी हो सकती है। सोमवार को सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने हॉर्टीक्लचर के स्थापित प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर पौधों...