मऊ, जून 23 -- मऊ, संवाददाता। प्रयास वेलफेयर सोसाइटी और जिला अस्पताल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन में आयोजित महारक्तदान शिविर में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर और विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. सलीम खान ने स्वयं रक्तदान करके लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। महारक्तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। महारक्तदान शिविर में पुलिस विभाग के जवानों के साथ-साथ प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया। शिविर में कोपागंज निवासी तुफैल अहमद ने 25वीं बार रक्तदान करके नजीर पेश किया। समारोह के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...