मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- शुक्रवार को सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न संगठनों के व्यापारियों ने व्यापार में आ रही समस्या से अवगत कराया। सीडीओ ने व्यापारियों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। मण्डी समीति, शहर में जाम, बिजली विभाग, जीएसटी विभाग, नगर पालिका, लीड बैंक (पंजाब नेशनल बैंक) आदि से संबंधित समस्यओं से अवगत कराया गया। सीडीओ ने यह भी कहा कि कुछ व्यापारी अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर सड़क के किनार पर रख देते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर सड़क पर न...