मुरादाबाद, जुलाई 19 -- मुख्य विकास अधिकारी छजलैट स्थित सुगम्य पुस्तकालय, कम्पोजिट विद्यालय, कांठ एवं प्राथमिक विद्यालय, गढ़ी सलेमपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय छजलैट के खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। सुगम्य पुस्तकालय में नामांकित 10 मूकबधिर, मानसिक अक्षमता, दृष्टिबाधित एवं अन्य के सापेक्ष आठ छात्र-छात्राएं उपस्थित मिलीं। प्रश्नों के जवाब में बच्चों ने अपना नाम, गिनती, हिन्दी व अंग्रेजी अक्षरों की वर्णमाला का साइन लंग्वेज से उत्तर दिया। इसके बाद सीडीओ ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। सुगम्य पुस्तकालय के स्पेशल ब्लॉक एजुकेटर मो. अजीम, पंकज चहल और योगेन्द्र सिंह को दिव्यांग बच्च्चों को चिन्हित कर नामांकन वृद्धि करने के निर्देश दिये। कांठ कंपोजिट विद्यालय में 148 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। विद्यालय में सहायक अध्या...