कन्नौज, नवम्बर 26 -- कन्नौज। जिले में खाद की किल्लत के बीच किसानों को खाद वितरण की वास्तविक स्थिति जानने के लिए मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने बुधवार को दो सहकारी समितियों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों की भारी भीड़ देखकर उन्होंने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खाद वितरण टोकन प्रणाली से किया जाए, ताकि अव्यवस्था और मनमानी पर रोक लगाई जा सके। सीडीओ ने सर्वप्रथम क्रय-विक्रय साधन सहकारी समिति गुरसहायगंज का निरीक्षण किया, जहां सचिव रामनरेश द्विवेदी और अध्यक्ष संतोष मौजूद मिले। समिति पर यूरिया 28.475 मीट्रिक टन, डीएपी 0.20 मीट्रिक टन और एनपीके 21.40 मीट्रिक टन स्टॉक उपलब्ध मिला। समिति द्वारा अब तक 18.945 मीट्रिक टन यूरिया की बिक्री की जा चुकी थी। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी संतलाल गु...