गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- गाजियाबाद। विकास भवन में बुधवार को सीडीओ ने सीएम डैसबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक में जरूरी निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने पीएम सूर्य घर बिजली योजना को लेकर जिले में प्रचार-प्रसार करने से लेकर प्रगति बढ़ने के लिए नेडा के निर्देश दिए। फैमिली आईडी बनवाने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग को भी निर्देशित किया। प्रोबेशन विभाग को कन्या सुमंगला योजना की खराब प्रगति को सुधारने को कहा। बैठक में सेतु निगम, नेडा, पिछड़ा वर्ग, समाज कल्याण और पंचायती राज सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...