लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- समितियों पर यूरिया पहुंचने के बाद भी किसानों की लग रही लाइनों को देखते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को समितियों पर अचानक छापा मारा। इस दौरान दो समितियों के सचिवों को नोटिस जारी की गई है वहीं एक खाद विक्रेता का लाइसेंस निलंबित किया गया है। कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लगातार समितियों का निरीक्षण करते रहें। सीडीओ ने सबसे पहले महेवागंज में क्रभको के निजी उर्वरक केंद्र व टंडन खाद भंडार पर खाद की उपलब्धता देखी। लकपेड़ागंज और नकहा स्थित साधन सहकारी समितियों में खाद का पर्याप्त भंडारण नहीं मिला। नकहा की दो समितियों के सचिव भी मौके से अनुपस्थित मिले। इस पर दोनों सचिवों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने नकहा स्थित किसान खेतीबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां न तो ई-पाश मशीन...