जौनपुर, जून 4 -- मडियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। कंपोजिट विद्यालय कुरनी में चल रहे समर कैंप का बुधवार की सुबह मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने निरीक्षण किया। सुबह 7:45 बजे पहुंचे सीडीओ का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया। अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में चल रही शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों, बच्चों के समूह कार्य, विज्ञान, कला, खेल एवं अभिव्यक्ति पर केंद्रित गतिविधियों का निरीक्षण किया। सीडीओ ने बच्चों के उत्साह, उनकी रचनात्मक प्रस्तुतियों एवं शिक्षकों की सजगता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के समर कैम्प बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इनमें बच्चों को पाठ्यक्रम से हटकर जीवन कौशल, रचनात्मकता एवं नेतृत्व का भी प्रशिक्षण मिलता है। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्यामिनी सिंह एवं उनकी टीम की सराहना की। अधिकार...