पीलीभीत, फरवरी 18 -- महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का सीडीओ कुमुदेंद्र कलाकर सिंह ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें कुल पांच अल्पावासित बालिकाएं पाई गई। उन्होंने भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। बालिकाओं ने बताया कि समस्त व्यवस्थाओं और अवश्यकताओं का ध्यान भली-भांति रखा जाता है। निरीक्षण में साफ-सफाई व्यवस्था सही पाई गई। शिफ्ट अनुसार स्टॉफ उपस्थित पाया गया और केंद्र प्रशासक तृप्ति मिश्रा ने समस्त आवश्यक पंजिकाओं को दिखाया, जो संतोषजनक रहा। वन स्टॉप सेंटर महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी द्वारा किये जा रहे प्रत्येक आगंतुक की एंट्री हो रही है। यह देखने के लिए आगंतुक पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें कुछ भी प्रतिकूल नहीं पाया गया। सेंटर में 24/7 चल रहे कैमरे एक्टिव पाए गए। सीडीओ ने वन स्टॉप सेंटर में एक नवजात शिशु ब...