कौशाम्बी, अगस्त 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने शनिवार को वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वृद्ध जनों से बातचीत की। साथ ही उनको मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी हासिल की। मुख्य विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान वृद्धजन भजन कीर्तन कर रहे थे। मीनू के अनुसार खाना बन रहा था। उनके द्वारा वृद्धजनों से यहां पर मिलने वाले सुविधाओं के बारे में पूछने पर बताया गया कि यहां पर समय-समय सभी व्यवस्था, हम लोगों को उपलब्ध हो जाती है।सीडीओ ने वृद्धाश्रम के प्रबंधक आलोक राय से पूछा कि स्वास्थ्य परीक्षण लोगों का किस माध्यम से कराया जाता है तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मंगलवार को सीएमएस एवं उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा उपलब्ध करायी जाती हैं। वृद्ध आश्रम में साफ-सफाई की स्थिति बेहतर पाई गई।

हि...