पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। महिला कल्याण के निदेशक के निर्देश के क्रम में डीएम द्वारा गठित टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद में सड़क, फुटपाथ पर रहने व मिलने वाले अनाथ, परित्यक्त या आपात स्थिति में रह रहे व्यक्तियों एवं बच्चों के पुनर्वासन के लिए जनपद में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स गठन किया जा चुका हैं। गठित टास्क फोर्स द्वारा समय-समय रेस्क्यू अभियान चलाकर सड़क, फुटपाथ पर रहने व मिलने अनाथ, परित्यक्त या आपात स्थिति में रह रहे व्यक्तियों एवं बच्चों रेस्क्यू कर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे व्यक्तियों, बच्चों और महिलाओं का पुनर्वासन क...