पिथौरागढ़, अप्रैल 26 -- पिथौरागढ़। सीडीओ डॉ. दीपक सैनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जनपद विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। शनिवार को नगर के टकाना स्थित विकास भवन सभागार में जिला योजना संरचना की तैयारी के संबंध में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से जिला योजना में स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता बढ़ावा देने के लिए उद्यान, मत्स्य पालन, पशुपालन आदि विभागों और आजीविका से संबंधित कार्यों के प्रस्तावों को सम्मिलित करने को कहा है। ताकि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अभिसरण और कलस्टर अप्रोच को बढ़ावा दिया जा सके। बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद, सहायक अर्थ संख्या अधिकारी ...