हरिद्वार, मई 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। विकास भवन रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभागीय प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही परियोजना के तहत संचालित विभिन्न उद्यमों की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास आकांक्षा कोंडे ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उद्यमों का स्थलीय निरीक्षण कर उनकी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को प्रस्तुत करें। आवश्यकता अनुसार उपयुक्त उद्यमों का चयन किया जाए, जिससे महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके और महिलाएं अधिकतम लाभान्वित हो सकें। ग्रोथ सेंटरों को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए बहादराबाद बीएमएम को तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने ...