फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शमसाबाद ब्लाक के नगला बसोला में विकास कार्यो में अनियमितताओं की शिकायत की जांच में लापरवाही बरती गयी है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ ने जांच आख्या वापस कर दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी को आख्या वापस करते हुए निर्देश दिया गया है कि शिकायत के अनुरूप पूरी आख्या तीन दिन के भीतर भेजना सुनिश्चित करें। नगला बसोला गांव के शिवराम ने विकास कार्यो में गंभीर अनियतिताओं और गवन के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को शिकायत की थी। डिप्टी सीएम के निर्देश पर यहां जांच करायी गयी। जांंच का अवलोकन करने में पाया गया कि शिकायतकर्ता की ओर से जो शिकायत की गयी थी उसके अनुरूप आख्या नही है। जांच अधिकारी जिला विकास अधिकारी और सहायक अभियंता डीआडीए की ओर से प्रेषित जांच आख्या में उल्लेख किया...