रामपुर, नवम्बर 25 -- मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र ने सोमवार की सुबह विकास खण्ड चमरौआ के वजीरनगर स्थित मॉडल प्राईमरी स्कूल औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने स्टाफ उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और स्कूल स्टाफ की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित सहायक अध्यापक ने बताया कि विद्यालय में 03 सहायक अध्यापक तथा 01 शिक्षा मित्र तैनात है। जिनमें एक अध्यापक छुट्टी पर हैं तथा शेष 02 बीएलओ ड्यूटी में लगे हैं। विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में विद्यालय में पंजीकृत 45 बच्चों में 40 उपस्थित पाये गये। सीडीओ ने कक्षा चार और पांच के विद्यार्थियों से मिड-डे मिल तथा पाठ-पाठन के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिस पर बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। साथ ही विद्यालय में स्थापित एम०डी०एम० शेड का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय एमडीएम शेड गंदा मिला ...