पीलीभीत, दिसम्बर 9 -- पीलीभीत। जिला पंचायत के एएमए की तरफ से भेजी गई अधूरी रिपोर्ट से असंतुष्ट सीडीओ ने फाइल को लौटा दिया। इधर नाराज डीएम ने सीडीओ को जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा। खींचतान के बीच लंबी चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत जांच समिति अब तक जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को नहीं दे सकी है। इधर पूरे प्रकरण में जिला पंचायत के पंजीकृत कुछ निर्माण फर्म के प्रतिनिधियों ने प्रमुख सचिव पंचायती राज से शिकायतें करते हुए आईजीआरएस पर एक दिन में 18 शिकायतें कर दी हैं। जिला पंचायत परिषद में आमंत्रित की गई निविदाओं में फाइनेंशियल और टेक्नीकनल बिड एक ही दिन में कुछ समय के अंतराल पर खोलने का आरोप लगाते हुए इसकी पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए हैं। इस मामले में जिला पंचायत के एएमए, डीएम से शिकायत की गई थी। डीएम ने जांच टीम बना दी थी ताकि दो दिन में सीडीओ आरके...