संभल, सितम्बर 22 -- कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीडीओ ने विकासखंड कोऑर्डिनेटर की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि जो कोऑर्डिनेटर कार्य ठीक से नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत सहायकों के भुगतान को उनकी उपस्थिति के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने आरआरसी सेंटर की क्रियाशीलता, यूजर चार्ज, ओडीएफ मॉडल विलेज रिपोर्ट की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में साप्ताहिक बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित हो और आरआरसी सेंटर से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी जाए। फैमिली आईडी एवं फॉर्म रजिस्ट्री मे...