बिजनौर, दिसम्बर 6 -- मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह ने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्राम में हुए विकास कार्यों निरीक्षण किया। शुक्रवार को ग्राम महुआ में मुख्य विकास अधिकारी रण विजय सिंह ने निरीक्षण किया। पानी की टंकी की पाइपलाइन कई स्थानों पर लीकेज मिलने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। चौपाल मे उन्होंने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। अवसर पर एडीओ दीनदयाल ने पंचायत में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी ने मिट्टी के कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम प्रधान से संचालित योजनाओं में ग्रामीणों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर डीसी मनरेगा आरबी यादव, खंड विकास अधिकारी प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान पति मोहम्मद आरिफ, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे...