रामपुर, दिसम्बर 11 -- मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र ने शाहबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत खेड़ा में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई कार्यों का निरीक्षण किया। यहां कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति जांची और मस्टररोल एवं एमएमएस मोबाइल एप के माध्यम से की जा रही प्रविष्टियों की जानकारी की। यहां पर उपस्थित रोजगार सेवक ने बताया कि तालाब के चारों ओर काश्तकारों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है तथा कार्य को बाधित करने के उद्देश्य से तालाब में पानी भर दिया गया है। इस पर सीडीओ ने उप जिलाधिकारी शाहबाद के माध्यम से तालाब की भूमि को कब्जामुक्त कराते हुए सीमांकन कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम खेड़ा स्थित तालाब गाटा संख्या 139, जिसे मनरेगा के तहत अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है, के उपयोग में न लाए जाने की स्थिति पर शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम ...