मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- मुख्य विकास अधिकारी ने रहकड़ा गांव मे धान की फसल की कटाई कराकर प्रति हेक्टेयर उत्पादन का अनुमान लिया साथ ही किसानो से खेती के संबंध मे बातचीत की। भोपा क्षेत्र के गांव रहकड़ा मे किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कण्डारकर ने कहा कि आधुनिक तकनीक की जानकारी कर किसान खेती करें। उन्नत बीज समय पर बुआई तथा उचित देखभाल से फसलों के उत्पादन मे वृद्धि होगी व किसान की आमदनी बढ़ेगी। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने किसान कुलदीप के खेत मे धान की कटाई की राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि क्रॉप कटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत. 0043 हेक्टेयर धान की फसल की कटाई कराई गयी और उत्पादन का अनुमान लिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, लेखपाल सचिन कुमार, अनिल कुमार मनोज कुमार, अंकित कुमार,विकेश कुम...