मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- मुरादाबाद। ब्लॉक मिशन प्रबंधक ठाकुरद्वारा की विभागीय कार्यों में लापरवाही और अधिकारियों के निर्देशों के प्रति उदासीनता के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। संतोष जनक जवाब न दिए जाने की दशा में इनके विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के 07 माह व्यतीत हो जाने के बावजूद भी ब्लॉक मिशन प्रबंधक ठाकुरद्वारा श्री हरीश प्रताप सिंह की उदासीनता की वजह से विभागीय कार्य में प्रगति अत्यंत धीमी मिली। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक मिशन प्र...