सोनभद्र, सितम्बर 15 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक कार्यालय और परिसर का सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता के कुदरी पैतृक आवास पर जा उनके दिवंगत पुत्र को श्रद्धांजलि देने के बाद ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। परिसर में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस, सभागार, बाल विकास परियोजना कार्यालय, टीएचआर बिल्डिंग का निरीक्षण किया। महिलाओं की तरफ से बनाए जा रहे पोषाहार के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। कहा कि ब्लाक परिसर की और ज्यादा सफाई करने की जरूरत है। उन्होंने कर्मचारियों के कार्यालय आने जाने का समय की भी जानकारी ली। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़, बीडीओ दिनेश कुमार मिश्र, सहाय...