सीतापुर, सितम्बर 20 -- तंबौर, संवाददाता। सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने शुक्रवार को बेहटा ब्लॉक का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक कार्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और खामियों पर सुधार के निर्देश जारी किए। सीडीओ के साथ डीडीओ संतोष नारायण गुप्ता और डीसी मनरेगा चंदन देव पांडेय भी मौजूद रहे। बेहटा ब्लॉक कार्यालय में सीडीओ ने आवास, मनरेगा, स्थापना सहित सभी पटलों की जांच की और कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पत्रावलियों को अपडेट और उन्हें व्यवस्थित रूप से रखने पर जोर दिया। इसके अलावा एडीओ पंचायत ऑफिस, सभागार, प्रधान और बीडीसी कक्षों का मुआयना किया गया, जहां साफ-सफाई में सुधार और कार्यालय की मरम्मत के निर्देश जारी किए। इसके बाद सीडीओ सुमेरडीह गांव पहुंचीं, जहां ग्राम पंचायत अधिकारी विनय द्विवेदी ग...