बस्ती, जनवरी 24 -- बस्ती । सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने बीडीओ सदर शिवमणि को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कारण बताओ नोटिस में 10 बिन्दुओं पर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की बात कही है। बीडीओ को दिए शोकॉज में सीडीओ ने कहा कि सदर ब्लॉक में अधिकांश योजनाओं की प्रगति खराब रहती है। फॉर्मर रजिस्ट्री की वीसी में प्रतिभाग नहीं किया। बैठक के दिन ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध नहीं थे। इस समय निर्वाचन का कार्य चल रहा है। आप बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय छोड़कर चले गये। यह सरकारी सेवा निवायमावली के विपरीत है, इसलिए अग्रिम आदेश तक वेतन रोका जाता है। मनरेगा में श्रमिकों की ई-केवाईसी की प्रगति खराब है। सदर ब्लॉक जनपद में सबसे खराब प्रगति वाले ब्लॉकों में पहले स्थान पर है। ग्राम पंचायत रोजगार ...