पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। पंचायती राज व्यवस्था के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में बनाए गए ग्राम सचिवालयों को नियमित खोलने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। ताकि गांव के लोगों को काम के लिए मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इस संबंध में सीडीओ ने सभी बीडीओ और एडीओ पंचायत की बैठक लेकर ग्राम पंचायत सचिवालयों को रोजाना खुलवाने के कड़े निर्देश दिए। इस काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जनपद भर में 720 ग्राम पंचायतें हैं। इन ग्राम पंचायतों में रहने वाले ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में एक छत के नीचे ग्रामीणों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सके। इसके लिए ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया गया। बुधवार को सीडीओ राज...