चम्पावत, जून 22 -- चम्पावत। सीडीओ डॉ. जीएस खाती ने बाराही धाम पहुंचकर आगामी ऐतिहासिक बग्वाल मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, तीर्थ यात्रियों की आवाजाही के मार्ग, पेयजल, स्वच्छता एवं ठहराव व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए आधारभूत ढांचे को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। बग्वाल मेला न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है, अतः सभी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जानी आवश्यक है। डॉ. खाती ने बाराही धाम क्षेत्र में सौर ऊर्जा की संभावनाओं की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरक...