अंबेडकर नगर, मई 17 -- दुलहूपुर, संवाददाता। गांव की समस्या का गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने विकास खण्ड भियांव के फतेहपुर मानिकपुर गांव में शुक्रवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। सीडीओ ने इस दौरान ग्राम पंचायत का निरीक्षण भी किया। सीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके त्वरित समाधान के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने राशन कार्ड, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास और अन्य सर्वेक्षण के मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों को शासन की मंशा अनुसार समय से कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायत में सर्वे करके जो पीएम आवास के पात्र हैं उन्हें सरकारी आवास योजना का लाभ दिलाएं। इस दौरान ग्रामीणों ने आवास,...