पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान पीलीभीत (आरसेटी) की ओर से आयोजित सब्जी की खेती एवं नर्सरी प्रबंधन पर आधारित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। सीडीओ ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। समापन समारोह में सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने आरसेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और बेरोजगारी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह प्रशिक्षण न केवल आपको आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा। बल्कि आप अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेंगे। अपने ज्ञान का उपयोग कर नई तकनीकों को अपनाकर अपनी ...