मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने शुक्रवार को झांझनपुर एवं पीएसी 23 की आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। जहां केन्द्र की स्थिति में सुधार लाने, साज-सज्जा करने, बच्चों की गतिविधि सामग्री केन्द्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविका को बच्चों को केन्द्र पर बुलाकर उनका बहुमुखी विकास के प्रयास के निर्देश दिए। उधर, जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया गया। बेड एक्यूपेन्सी के सात बच्चे थे। यहां बच्चों के उपचार होने के पूर्व एवं उपचार के बाद फोटो लगाने को कहा। कहा कि बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराएं। निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर जानकी देवी आर्या, ममता भारद्वाज मुख्य सेवि...