एटा, सितम्बर 18 -- गुरुवार को सीडीओ ने कस्बा राजा का रामपुर क्षेत्र में पहरा-रुदायन मार्ग पर चले रहे मार्ग निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कस्बा क्षेत्र में कुल सात किमी लंबी पहरा-रुदायन मार्ग का निर्माण क्षेत्रीय विधायक सत्यापल सिंह राठौर द्वारा शासन से की गई पहल से बनाया जा रहा है। इस मार्ग को 2.75 मीटर से बढ़ाकर 07 मीटर चौड़ाकर बनाया जा रहा है। समस्या की शिकायत स्थानीय लोगों ने सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र से की है। जिसका संज्ञान लेते हुए गुरुवार को सीडीओ ने पहुंच पहरा-रुदायन मार्ग का निरीक्षण किया साथ ही अलीगंज कंपिल मार्ग के चौड़ीकरण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क में गड्ढे खुदवा कर सड़क किनारे डाली हुई गिट्टी की मोटाई और चौड़ाई को पता किया। उन्होंने बताया कि शासन ने पहरा-...