पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने मंगलवार को मरौरी विकास खंड क्षेत्र के तीन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जहां पर शिक्षण व्यवस्थाओं को परखा गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूली बच्चों से गिनती आरैर पहाड़े सुनकर शैक्षिक स्तर को परखा। पहले कुछ बच्चे सीडीओ के सवालों में झिझके। फिर उन्हें सहजता से पुन: बच्चों से गणित विषय की जानकारी ली। स्कूली बच्चों ने सभी सवालों का जवाब दिया। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने प्राइमरी स्कूल सैदपुर, पिपरिया अगरू और मैदना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रसोई घर में पहुंचकर मिडडेमील की गुणवत्ता भी परखी। मिडडेमील मेन्यू के अनुसार बना पाया गया। सभी परिषदीय स्कूलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति मिली। सीडीओ ने प...